News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 July 2021
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वी का रिजल्ट किया जारी
भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल(MPBSE) भोपाल ने कक्षा 12वी का रिजल्ट घोषित किया. परीक्षा परिणाम 100% रहा. देशभर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण इस बार परीक्षा रद्द कर दी गई थी. आज गुरुवार दोपहर 12 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वह सितंबर माह में एक विषय या सभी विषय के एग्जाम दे सकते है. 10वीं क्लास के अंकों के आधार पर ही 12वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है. इस बार फैसला किया गया है कि जिस छात्र ने चाहे वह प्राइवेट हो या रेगुलर फॉर्म भरा है, उसे फेल नहीं किया जाएगा. बोर्ड टॉपर या मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेंगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा मंत्री के साथ बैठक कर यह निर्देश दिये हैं कि जितने भी स्टूडेंट्स 12वीं पास कर उच्च शिक्षा के लिए जा रहे हैं, उनका एडमिशन सुनिश्चित किया जा सके. इसके लिए अगर कॉलेजों में सीट्स बढ़ानी पड़े, तो सरकार वह भी करेगी. अगले साल की बोर्ड परीक्षा का पूरा कार्यक्रम 30 अगस्त 2021 तक जारी कर दिया जाएगा. सरकार की कोशिश है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जा सके. पूरे साल सतत मूल्यांकन की प्रक्रिया चलती रहेगी. ताकि विषम परिस्थितियों में उन असेसमेंट्स के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा सके.
इस बार एमपी बोर्ड 12वीं में 7,37,004 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जबकि हायर सेकंडरी वोकेशनल में 1267 स्टूडेंट्स थे. किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया गया है. 52 फीसदी विद्यार्थियों की फर्स्ट डिविजन, 40 फीसदी सेकेंड डिविजन और 7 फीसदी छात्र-छात्राएं थर्ड डिविजन से पास हुए हैं.
विद्यार्थी अपना रिजल्ट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in के अलावा कुछ अन्य वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे देखे सकते हैं. सभी छात्रो को शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बधाई दी.