Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 July 2021

कुएं हादसे में दबे लोगो को बचाने राहत बचाव कार्य जारी

बासौदा पीडितो को मुआवजा

गंजबासौदा: लालपठार क्षेत्र में कुएं में दबे लोगो को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी. पानी और दलदल बचाव कार्य में बाँधा बना. अभी तक 11 लोगो के शव बरामद. 19 लोगो को बचाया गया. NDRF और SDRF की टीमे बचाव कार्य में जुटी. प्रभारी मंत्री सारंग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद. राज्य सरकार की और से पीड़ितो के परिजनों को 5-5 लाख रू के मुआवजे का ऐलान किया गया, चेक सौपे गए.

गौरतलब है कि गुरुवार शाम कुएं में गिरे 12 वर्षीय बच्चे को बचाने मेड पर इकट्ठा हुए थे ग्रामीण. तभी जर्जर हो चुकी कुए की मेड भरभराकर गिर गई ग्रामीण लोग कुएं में जा गिरे. बीते 24 घंटों से बचाव कार्य जारी है.

घटना के बाद से लाल पठार क्षेत्र में मौत का मातम फैला, परिजनों की चीखें सुनाई दे रही हैं. बचाव कार्य के लिए गया ट्रैक्टर भी कुए जा गिरा था जिसे निकाला गया. एसडीआरएफ के कमांडेंट व दो जवान भी कुएं में जा गिरे थे जिन्हें बचा लिया गया है.

राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम में शामिल सदस्य - 55, एसडीआरएफ की टीम में शामिल सदस्य - 25, पुलिसकर्मी - 300, होमगार्ड जवान 60, बचाव में लगी मशीनों की संख्या- 3 पोकलेन, 2 जेसीबी लगी हुई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus