News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 June 2021
पीएम मोदी ने कोरोना से जंग के लिए क्रेश कोर्स किया लांच
नई दिल्ली: कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पीएम मोदी ने 'क्रैश कोर्स प्रोग्राम' का शुक्रवार को शुभारंभ किया. मोदी ने कोरोना योद्धाओं को संबोधित किया. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें अपनी तैयारियों को और अधिक बढ़ाना होगा. इस प्रोग्राम का उद्देश्य देशभर में 1 लाख से अधिक कोविड योद्धाओं को कौशल से लैस करना है. सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'कोविड-19' फ्रंटलाइन वर्कर्स के क्रैश कोर्स प्रोग्राम को शुरू किया. यह प्रोग्राम गैर-चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मियों कोरोना से जंग के लिए तैयार करेगा.
कोविड योद्धाओं को होम केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, एडवांस्ड केयर सपोर्ट, इमरजेंसी केयर सपोर्ट, सैंपल कलेक्शन सपोर्ट और मेडिकल इक्विपमेंट सपोर्ट जैसे 6 कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 26 राज्यों में फैले 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में इस प्रोग्राम की शुरूआत हुई. दो से तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद कोरोना वॉरियर्स तैयार होंगे. ये लोग तुरंत काम के लिए उपलब्ध भी हो जाएंगे. इस अभियान से कोविड से लड़ रही हेल्थ सेक्टर की फ्रंटलाइन फोर्स को नई ऊर्जा मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.
इस प्रोग्राम को 276 करोड़ रूपए के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के केन्द्रीय घटक के तहत एक विशेष कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है. यह प्रोग्राम स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रमशक्ति की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल गैर-चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि ये वायरस हमारे बीच अभी भी है. इसके म्यूटेट होने की संभावना भी बनी हुई है. इसलिए हर इलाज और सावधानी के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को बढ़ाना होगा. लोग सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
वैश्विक संक्रामक महामारी कोरोना वायरस की पहली लहर का असर देश में कम रहा मगर दूसरी लहर में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमरा दिया है. महामारी ने दुनिया के हर देश, संस्था, समाज, परिवार और लोगों के हौसले को आजमाया है. आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी और गांव-गांव में तैनात स्वास्थ्यकर्मी, संक्रमण को रोकने से लेकर, दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
इस बीच, तमाम वैज्ञानिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार कोरोना की तीसरी लहर के अधिक प्रचंडता के साथ आने की चेतावनी दे रहे हैं. इसलिए केंद्रीय उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्रालय ने स्किल इंडिया के तहत फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स के लिए छह कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स तैयार किए हैं.