News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 June 2021
सीएम अरविंद केजरीवाल, कोरोना अनलॉक 3.0 गाइडलाइन
नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली अनलॉक 3 के लिए गाइडलाइन साँझा की. कल सोमवार से सभी बाजार खोलने की छूट दी. पार्क-थिएटर रहेंगे बंद. नए गाइडलाइंस के अनुसार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक बाजार खुलेंगे. साप्ताहिक बाजार खोलने पर भी फैसला हुआ है. इस सिलसिले में सरकार ने एक जोन में एक दिन में एक ही साप्ताहिक बाजार को खोलने की मंजूरी दी गई है. रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है. रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
अनलॉक-1 में दिल्ली में फैक्ट्रियां खोलने की इजाजत दी गई, उसके बाद के हफ्ते में बाजारों और मॉल को खोला गया था. अब सोमवार 14 जून से अनलॉक 3(Unlock 3) के तहत कई आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी दे दी है. इसके लिए व्यापारी वर्ग को अपने प्रतिष्ठानों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. दिल्ली में मेट्रो ट्रेन(Delhi Metro Trains) और बसों में 50% क्षमता के साथ ही संचालन होगा. धार्मिक स्थल खोले जाएंगे पर अभी भक्तों को वहां पर दर्शनों की मनाही रहेगी.
कोरोना पर सीएम केजरीवाल ने चेतावनी दी, तीसरी लहर कितनी खतरनाक हो सकती है. वही दिल्ली में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V का पहला टीका लगाया, आम जनता को 20 जून से वैक्सीन मिलेगी. हालाँकि देश में कोरोना के मामलो में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 80,834 नए केस आए इस दौरान 3,303 लोगो की मौत हुई.