News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
08 June 2021
देश में स्वास्थ्य को मिले मौलिक अधिकार: कैलाश सत्यार्थी
भोपाल: देश में स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाये. इससे स्वास्थ्य सेवा का पूरा तंत्र मजबूत होगा. नोबल पुरुस्कार विजेता और बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने इसकी पैरवी की. गरीब, वंचित और आम व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए मिल पाएं इसलिए सरकार से इसकी मांग की. स्वास्थ्य को शिक्षा की तरह संवैधानिक अधिकार का दर्जा दिया जाए.
सरकार के समक्ष अपनी मांग रख चुके सत्यार्थी ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण लोगों में छाई निराशा के माहौल में स्वास्थ्य सेवा को मौलिक अधिकार का दर्जा देने से सकारात्मक संदेश जाएगा.
बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी ने कहा 'कोरोना महामारी के दौरान हमारी स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्गति उजागर हो गई है. बेड और आक्सीजन के अभाव में हजारों लोगों ने अस्पतालों के बाहर दम तोड़ दिया. कई निजी अस्पतालों में गलत तरीके से लाखों के बिल बनाए गए'. यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय कार्यबल गठित करने की जरूरत है. सत्यार्थी ने केंद्र और राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे अपनी नीतियां बनाते समय बच्चों को विशेष तवज्जो दें.