Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

15 June 2021

भारतीय सेना की पहली मिलिट्री ट्रेन का सफल ट्रायल

पहली मिलिट्री ट्रेन ट्रायल

नई दिल्ली: देश की पहली 'Military Train' का सोमवार को सफल ट्रायल किया गया. भारतीय सेना और सैन्य उपकरणों की देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच आसान करने के लिए मिलिट्री टेन का परीक्षण किया गया. पहली मिलिट्री ट्रेन को हरियाणा के न्यू रेवाड़ी से राजस्थान के न्यू फुलेरा तक दौड़ाया गया. ट्रेन में बख्तरबंद वाहनों के अलावा भारी मात्रा में हथियार व उपकरण लादे गए.

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट में पूरे देश में छह फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है. अभी वेस्टर्न डीएफसी में दो फ्रेट कोरिडोर का निर्माण हो रहा है जो महाराष्ट्र और हरियाणा राज्यों को जोड़ेंगे. जबकि पूर्वी डीएफसी में बन रहे दो फ्रेट कोरीडोरर पंजाब और पश्चिम बंगाल को जोड़ रहे हैं. वेस्टर्न और इस्टर्न डीएफसी की संयुक्त लंबाई 2843 किलोमीटर है. इस प्रोजेक्ट की लागत 11.38 बिलियन डॉलर है.

भारतीय सेना ने कहा कि डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया और भारतीय रेलवे के साथ कोआर्डिनेशन से सशस्त्र बलों की मोबिलाइजेशन क्षमता में काफी वृद्धि हो सकी है. यह भारतीय सेना के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद करेगी. इस कोरिडोर की पटरियों पर भारतीय रेलवे की मौजूदा पटरियों से अधिक रफ्तार पर मालगाड़ियां दौड़ सकेंगी. लोड भी यहां प्रति वैगन करीब 25 प्रतिशत अधिक है. पीएम मोदी ने बीते 7 जनवरी को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के 306 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया था.

भारतीय रेलवे की मदद से भारतीय सेना को इस ट्रायल रन में मिली कामयाबी पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा है, 'वाहनों और उपकरणों के साथ मिलिट्री ट्रेन का सफल ट्रायल रन न्यू रेवाड़ी से न्यू फुलेरा के बीच किया गया, जिससे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के प्रभावी होने की पुष्टि हुई. डीएफसी भारत के झंडे के लिए सशस्त्र बलों की लामबंदी क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा'.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus