Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 June 2021

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर कम तीव्रता का ड्रोन हमला

एयरफ़ोर्स स्टेशन ड्रोन हमला

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में उच्च सुरक्षा वाले सैन्य ठिकानों पर रविवार तडके हमला हुआ. देश में पहली बार ड्रोन से हमले किया गया. एयरफ़ोर्स स्टेशन की सुरक्षा को लेकर सेना अलर्ट पर रही. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया. दो में से एक आईईडी हेलीकॉप्टर हैंगर के निकट एक प्रशासनिक भवन पर गिरी. दूसरी आईईडी खुले क्षेत्र में गिरी. धमाका इतना तेज़ था कि करीब दो किलोमीटर तक इसकी आवाज़ सुनाई पड़ी.

भारत में इस तरह की पहली घटना है नई आतंकी चुनौती का संकेत, NIA टीम मामले की जांच कर सकती है. इस हमले में वायुसेना के दो कर्मी घायल हो गए. विस्फोटों से किसी उपकरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. अधिकारियों ने आतंकी हमले की आशंका से इंकार नहीं किया है. जांच में जुटे अधिकारी दोनों ड्रोन के हवाई मार्ग का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई. वायुसेना, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) सहित विभिन्न एजेंसियों की जांच टीम भी हवाई प्रतिष्ठान पहुंच गयी हैं. जम्मू में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से कुछ विस्फोटक सामग्री मिली है.

सुरक्षा प्रतिष्ठान हमले को सुरक्षा व्यवस्था के उल्लंघन के तौर पर देख रहे हैं क्योंकि ड्रोन बिना पकड़ में आए उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में उड़ान भरने और हमले को अंजाम देने में सफल रहा है.

पिछले साल 19 सितंबर को जम्मू कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तयैबा की तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया, उन्हें एक रात पहले ही पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई मिली थी. फिर 22 सितंबर 2020 को जम्मू कश्मीर पुलिस ने अखनूर सेक्टर को ड्रोन से डिलीवर किए गए हथियार बरामद किए. इसी साल पिछले महीने ही 14 तारीख को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार बरामद किए थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus