News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 June 2021
पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि, कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन
भोपाल: पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विभिन्न पेट्रोल पम्प के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया. कई जगह पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 'मोदी है तो महंगाई है' की तख्ती के साथ प्रदर्शन किया. राजधानी भोपाल में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर मामला दर्ज. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर होने के कगार पर हैं.
भोपाल टीटी नगर पुलिस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित 30 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया है. सभी पर धारा 188 और 145 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है. इसके आधार पर अन्य लोगों के नाम भी एफआईआर में बढ़ाए जाएंगे.
दिग्विजय सिंह ने कहा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर उत्पाद शुल्क में कटौती करके कीमतों में कम से कम 25 रुपए की कटौती की जा सकती है. वे लोग कहां है जो कभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर यूपीए सरकार की आलोचना करते थे. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ-साथ हर चीज में महंगाई बढ़ रही है.
कांग्रेस की युवा इकाई ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों के आधिकारिक पते पर कूरियर से साइकिल भेजी. देश इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन को आक्रोश दिवस का नाम दिया है. आरोप लगाया देश में बीजेपी सरकार ने पेट्रोल के दाम को 100 रू के पार पहुंचाया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक समेत कई राज्यों में बेलगाड़ी चलाकर अपना विरोध जताया. साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.