Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 June 2021

जम्मू-कश्मीर की पार्टियों संग पीएम मोदी अहम मीटिंग

जम्मू-कश्मीर पीएम मीटिंग

नई दिल्ली: पीएम मोदी के आमंत्रण पर कल गुरुवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन. जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्य के सभी दल आमंत्रित किए गए. आतंकियों की हरकतों को देखते हुए सुरक्षा बलों के लिए जम्मू-कश्मीर मे 48 घंटे का हाई अलर्ट का एलान किया गया. सर्वदलीय बैठक से पहले 24 तारीख को इंटरनेट सेवा को सस्पेंड किया जा सकता है.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के अलावा कश्मीर के नेता डा. फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल होंगे. जम्मू-कश्मीर के गुपकार गठबंधन में शामिल सभी दलों एवं कांग्रेस ने इसमें शामिल होने की स्वीकृति दे दी है. कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर, ताराचंद, बीजेपी के निर्मल सिंह, कविन्द्र गुप्ता और रविन्द्र रैना, पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह, और जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है. केंद्र सरकार के साथ इस बैठक में 8 राजनीतिक दलों के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बैठक में जम्मू-कश्मीर चुनाव, परिसीमन, पूर्ण राज्य का दर्जा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

पीएम मोदी के साथ बैठक के लिए महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंचीं. महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा था कि विशेष दर्जा रद्द करने के 'अवैध' कदम को वापस लिए बिना क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती.

5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटा दिया गया था. जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. विभाजन के बाद पहली बार ऐसी कोई बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रधानमंत्री कश्मीर के अलग-अलग राजनीतिक दलों से बात करने वाले हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus