Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 June 2021

मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 15 लाख लोगो का टीकाकरण

मप्र 15 लाख टीका

भोपाल: अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर देश में टीकाकरण का महाभियान चलाया गया. मध्य प्रदेश में पहले दिन रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ. पहले ही दिन 15 लाख से ज़्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाया. प्रदेश के 7000 वैक्सीन सेंटरों में 10 लाख लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ. एमपी देश का पहला राज्य है जहां एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाई गई. इंदौर में टीकाकरण करवाने पर उपहार दिए गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए संशोधित दिशा निर्देश लागू किए जाने के पहले दिन कोविड रोधी टीकों की 78 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं. प्रधानमंत्री मोदी ने इन आंकड़ों को उत्साह बढ़ाने वाला करार दिया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत में रिकॉर्ड टीकाकरण. दुनिया में आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इसी के साथ ही भारत में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हुई. देश मे सोमवार को कोरोना रोधी टीके लगाए गए. मध्यप्रदेश में लक्ष्य से 5 लाख अधिक टीके लगाए.

वैक्सीनेशन महाअभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कमान संभाली और वे दतिया, भोपाल, सीहोर के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे. सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के आदिवासी गांव सिराली पहुंचे. लक्ष्य पूरा हो इसके लिए सीएम शिवराज से लेकर सभी मंत्री, अफसर और जनप्रतिनिधि समेत नामी हस्तियां आज मैदान में रही. मुख्यमंत्री सिंह ने इस अभियान की सफलता पर अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में ये दिन मील का पत्थर साबित होगा. देश का 20 फीसदी टीकाकरण प्रदेश में हुआ. हमसे पूरा मध्यप्रदेश जुड़ गया है. उन्होंने कहा पीएम का आशीर्वाद हमारे साथ है. सीएम ने स्वास्थ विभाग, मेडिकल विभाग को धन्यवाद दिया और कहा मुझे इन पर गर्व है. यह अभियान खत्म नहीं हुआ शुरू हुआ है. राज्य में स्कूल कॉलेज जल्द खुलेंगे.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दुनिया को भारत की सौगात, M-Yoga App लांच अलग-अलग भाषाओं में होगा योग का प्रसार. योग दिवस पर देश में रिकॉर्ड टीकाकरण एक दिन में लगे 82 लाख से ज्यादा टीके, पीएम मोदी बोले- वेल डन इंडिया. राज्यों में टीकाकरण की बात करें तो मध्यप्रदेश सबसे ऊपर है. राज्य में शाम सात बजे तक 15 लाख से अधिक को कोरोना रोधी टीका लगाया गया. दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां करीब 6 लाख टीके लगाए गए हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है. यहां 4 लाख से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई गई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus