News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 March 2021
भोपाल के ऐश्वर्या प्रताप तोमर का निशानेवाजी में गोल्ड
भोपाल: युवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने बुधवार को आईएसएसएफ विश्व कप की पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. मेजबान देश का शीर्ष पर स्थान मजबूत किया. भोपाल के 20 वर्षीय ऐश्वर्य ने डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 462.5 अंक से पहला स्थान हासिल किया और हंगरी के स्टार राइफल निशानेबाज इस्तवान पेनी(461.6) और डेनमार्क के स्टेफेन ओलसेन(450.9) से आगे रहे. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 50 मीटर राइफल थ्री में स्वर्ण जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बने.
भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 9 हो गई. देश के कुल 19 पदक(पांच रजत और इतने ही कांस्य) हो गए हैं. भारत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के तीनों पदक जीत लिए जिसमें चिंकी यादव ने पहला स्थान हासिल किया. आइएसएसएफ वर्ल्ड कप में भोपाल की चिंकी यादव ने गोल्ड मेडल जीता. सरनोबत ने सिल्वर जबकि मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीता.
ऐश्वर्य प्रताप टोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 2019 एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिये ओलंपिक कोटा हासिल किया था.