News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 March 2021
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफ़ा
देहरादून: उत्तराखंड में सियासी धमासान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दिया. राज्यपाल बेबी मोर्या को अपना इस्तीफ़ा सौपा. उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर विधायक दल की बैठक के बाद ही फैसला लिया जाएगा. राज्य सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाने की अटकलें लग रही है.
उत्तराखंड में बीजेपी के आंतरिक कलह के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले दिल्ली से दो पर्यवेक्षकों को उत्तराखंड में भेजा था. इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद दिल्ली जाकर पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की थी. देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर रावत ने मुलाकात की थी लेकिन अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब नहीं हो सके.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैंने लंबे समय से आरएसएस और बीजेपी के नेता के रूप में काम किया. पार्टी ने मुझे चार साल तक सेवा का अवसर दिया. पार्टी ने अब निर्णय लिया है कि सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर अब किसी और को दिया जाना चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी में विधायकों और कुछ मंत्रियों के बीच नाराजगी के चलते त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.