News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 March 2021
पीएम साबरमती आश्रम दांडी यात्रा-अमृत महोत्सव शुरुआत
अहमदाबाद: पीएम मोदी ने शुक्रवार को दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इसमें 81 पदयात्रियों शामिल है. 25 दिन में 5 अप्रैल को ये यात्रा खत्म होगी. महात्मा गांधी के नेतृत्व में निकाले गए ऐतिहासिक नमक मार्च(दांडी मार्च) की 91वीं वर्षगांठ पर 386 किलोमीटर के 'दांडी मार्च' को साबरमती आश्रम से शुरू किया गया. इसी के साथ आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है. पीएम ने साबरमती आश्रम में बापू को नमन किया. कहा कि मैं सभी वीर जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने शहादत पाई है. उनको भी नमन करता हूं जो लोग भारत को यहां तक लाए हैं उनको प्रणाम करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा यह यह ऐतिहासिक पल है. हम भारतीय चाहे देश में रहे हों या विदेश में, हमनें अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है. हमें हमारे संविधान और लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व है. लोकतंत्र की जननी भारत आज भी लोकतंत्र को मजबूती देते हुए आगे बढ़ रहा है. वसुदेव कुटुम्बकम के भाव से हम सभी के दुख दूर करने में काम आ रहे हैं.
देश को आजादी मिले 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसी अवसर पर 'आजादी के अमृत महोत्सव' की शुरुआत हो रही है. अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2022 से 75 सप्ताह पूर्व प्रारंभ हुआ है और 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा. आज़ादी अमृत महोत्सव की वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आजादी के आंदोलन की जितनी भी प्रमुख तिथियां हैं अगले एक साल के दौरान हर एक शहीद स्मारक पर राज्य सरकार के स्तर पर और स्थानीय प्रशासन के साथ देश की आजादी के सभी शहीदों को स्मरण करने के लिए हम लोग कार्यक्रम आयोजित करेंगे, हम वहां अपने शहीदों को सम्मान देंगे. राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पंजाब के अमृतसर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की शुरुआत के लिए साइकिल रैली आयोजित की गई.
मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने राजधानी भोपाल के शौर्य स्मारक में शौर्य स्तंभ पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर राज्य में आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया.
बता दें कि 12 मार्च साल 1930 को शुरू हुए 'दांडी मार्च' को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम पड़ाव माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिये दांडी यात्रा शुरू की थी. इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी जिसके बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता है. 1857 के आजादी के संग्राम को याद किया गया.