Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 March 2021

अप्रैल माह में 15 दिन का अवकाश, जरूरी कार्य निपटाए

अप्रैल 15 दिन अवकाश

भोपाल: 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है. बैंक अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे. अकाउंट से जुड़ा हर काम सही वक्त पर निपटा लें नहीं तो मुश्किल होगी. 1 अप्रैल से इनकम टैक्स, बचत और बैंकिंग से जुड़े कई कामों में बदलाव होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) की अवकाश कैलेंडर लिस्‍ट के अनुसार, विभिन्‍न अवसरों पर देश में बैंकिंग ऑपरेशन बंद रहेगा.

आप पहले से ही बैंक छुट्टियों के बारे में जान लें ताकि आपका कोई काम अटक न जाए. 1 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा. बैंकों में खाताबंदी(Closing of accounts) के कारण कामकाज नहीं होगा. जबकि बाकी सामान्य छुट्टियां हैं जिसमें 4 रविवार और 2 शनिवार शामिल हैं.

गौरतलब है कि 31 मार्च को बैंक शाखाएं तो खुली रहेंगी लेकिन वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह से सिर्फ कर्मचारी रहेंगे, ग्राहकों के लिए बैंक बंद ही रहेगा. बैंकों में अवकाश की स्‍थिति अलग-अलग राज्‍य में भिन्‍न होती है. जरूरी नहीं है कि किसी अवकाश पर पूरे देश के बैंक बंद हो. यह राज्‍य और स्‍थान विशेष पर निर्भर करता है. बैंकिंग अवकाश उस विशिष्‍ट राज्‍य के त्‍योहार या विशेष अवसर पर भी निर्भर करते है.
अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
तारीख        बैंक बंद
1 अप्रैल    बैंकों में खाताबंदी की वजह से कामकाज नहीं होगा
2 अप्रैल    गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे
4 अप्रैल    रविवार की छुट्टी होगी
5 अप्रैल    बाबू जगजीवन राम जयंती, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में छु्ट्टी
6 अप्रैल    तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की वजह से छुट्टी
10 अप्रैल    दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा
11 अप्रैल    रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे
13 अप्रैल    गुड़ी पड़वा/तेलुगू नववर्ष दिवस/उगादी महोत्सव पर बैंक बंद
14 अप्रैल    अंबेडकर जयंती/तमिल नववर्ष/विशु/बीजू महोत्सव/चीरोबा/बोहाग बिहू
15 अप्रैल    हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और सरहुल की छुट्टी होगी
16 अप्रैल    बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे
18 अप्रैल    रविवार की छुट्टी रहेगी
21 अप्रैल    रामनवमी के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे
24 अप्रैल    चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद
25 अप्रैल    रविवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus