News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 March 2021
भारत ने इंग्लैंड से पांच मैचो की टी20 सीरिज जीती
अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20 मैच खेला गया. दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज का यह अंतिम मैच था. भारत ने 36 रनों से मैच जीता और सीरिज 3-2 से जीती. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला गया. कोहली सेना ने लगातार छठी टी20 सीरीज जीती.
इंग्लैंड ने टॉस जीता और बोलिंग का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 64 रन की शानदार पारी के बाद कप्तान विराट कोहली की नाबाद 80 रन की पारी से भारत ने दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जबाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी. भारत की जीत के हीरो भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने चार ओवर में महज 16 रन देकर दो विकेट लिए. केएल राहुल को बाहर कर गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया गया है.
भारत का प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, विराट कोहली(कप्तान), सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चहर, टी नटराजन.
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जोस बटलर(विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरैन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा ऑर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.