News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 March 2021
कोरोना की दूसरी लहर, भोपाल-इंदौर में नाईट कर्फ्यू
भोपाल: राज्य में कोरोंना के बढ़ते मामलो को देखते हुए नाईट कर्फ्यू का ऐलान हुआ. कोरोना की दूसरी लहर को रोकने सीएम शिवराज के कैबिनेट ने समीक्षा बैठक की. कैबिनेट की बैठक के बाद अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की. सभी जिलों के कलेक्टर भी क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक कर रहे है. भोपाल इंदौर में बुधवार से नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया गया. भोपाल में सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी हैं.
साथ ही कई शहरों में बाजार को रात 10 बजे के बाद बंद करने का फैसला किया गया. जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा. अगर केस बढ़े तो इन शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. भोपाल और इंदौर में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं.
महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग का फैसला किया गया. वहां के यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्वारंटीन जरूरी है. सीएम ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की. होली उत्सव के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. होली के जुलूस, मेला आदि प्रतिबंधित रहेंगे. मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगेगा. सौ से अधिक व्यक्तियों के साथ खुले स्थान में होने वाले कार्यक्रमों में इससे अधिक व्यक्ति बिना अनुमति के शामिल नहीं हो सकेंगे.