News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 March 2021
कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद
नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा ने कल शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया. भारत बंद सुबह 6 बजे से सड़कें जाम करेंगे किसान, बाजार भी बंद. केवल जरूरी सेवाओं को छूट मिलेंगी. संयुक्त किसान मोर्चा का 26 मार्च को भारत बंद करीब 12 घंटे का होगा. इस दौरान देशभर में सभी सड़कें, रेल परिवहन, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों को बंद किया जाएगा.
पिछले 4 महीनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल ने कहा कि हम 26 मार्च को पूर्ण भारत बंद को ऑब्जर्व करेंगे, क्योंकि किसान आंदोलन के लिए 4 महीने पूरे हो जाएंगे. इसे सफल बनाने के लिये किसान संगठनों ने तैयारियां की है. किसान संगठनों ने इसके अलावा इस बार काली होली मनाने का भी फैसला लिया है. सभी टॉल प्लाजा को पूर्ण रुप से बंद रखा जाएगा.
बंद सफल बनाने के लिये सभी व्यापारिक संगठनों, जन संगठनों, स्कूल संचालकों के अलावा अन्य संगठनों से अनुरोध किया गया है कि बंद को कामयाब करने में पूर्ण सहयोग करें. रिक्शा चालक संघ से भी बंद में अपना योगदान देने की अपील की गई है. भारत बंद को सफल बनाने और उनकी 'अन्नदता' का सम्मान करने की अपील की गई. चार महीनों से किसान तीन कृषि कानूनों को रद्ध करने के लिए दिल्ली की सिंघू, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाल कर बैठे हुए हैं.
मंगलवार को शहीद दिवस पर किसानों द्वारा देश भर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं 15 मार्च को ट्रेड यूनियनों के साथ किसानों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और रेलवे के निजीकरण का विरोध किया. 19 मार्च को किसानों ने 'मंडी बचाओ-खेती बचाओ' दिवस मनाया. इससे पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड का आव्हान किया था. किसान नेताओं ने यह भी कहा कि 28 मार्च को 'होलिका दहन' के दौरान नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएंगी.