News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 May 2021
12 विपक्ष के नेताओ ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा
भोपाल: 12 विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को एक चिट्ठी भेजी. इस चिट्ठी में नेताओं ने प्रधानमंत्री से कोरोना से जुड़े 9 सुझाव दिए. डियर प्राइम मिनिस्टर! फ्री वैक्सीनेशन शुरू करें, बेरोजगारों को हर महीने 6 हजार रुपए दें और कृषि कानून रद्द करें. दलों ने केंद्र सरकार पर विपक्ष के सुझावों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. सीएम ममता बनर्जी ने पीएम को पत्र लिखकर विदेशी निर्माताओं से वैक्सीन खरीदने की अपील की.
विपक्ष के सुझाव
वैक्सीन केंद्रीय स्तर पर खरीदी जाएं. चाहे फिर वे देश या दुनिया में किसी भी सोर्स से मिलें.
देशभर में तुरंत फ्री वैक्सीनेशन कैम्पेन शुरू किया जाए.
देश में वैक्सीन प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए लाइसेंसिंग के जरूरी कदम उठाए जाएं.
बजट में दिए गए 35 हजार करोड़ रुपए वैक्सीन पर खर्च किए जाएं.
सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन को तुरंत रोका जाए.
PMCares फंड पैसा टीके, ऑक्सीजन, उपकरण खरीदने खर्च किया जाए.
बेरोजगारों को हर महीने 6 हजार रुपए दिए जाएं.
केंद्र सरकार के गोदामों में जमा अनाज जरूरतमंदों को मुफ्त में बांटा जाए.
कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.
इस चिट्ठी में कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, एनसीपी शरद पवार, शिवसेना उद्धव ठाकरे, तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी, द्रमुक से एमके स्टालिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा से हेमंत सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल से तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से डी राजा और माकपा से सीताराम येचुरी के नाम हैं.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर मचा रही है. कोरोना से 24 घंटे में हुई 4205 लोगों की मौत हुई, अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे. देश में महामारी से अब तक 2 लाख 54 हजार 197 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस दौरान 3 लाख 48 हजार 421 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए.