News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 May 2021
उप्र की योगी सरकार ने कोरोना लॉकडाउन में दी ढील
लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर में जारी लॉकडाउन में पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश में ढील दी गई. योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला किया हैं. राज्य में हफ्ते में पांच दिन दुकानें खुलेंगी, वीकेंड लॉकडाउन होंगा. जबकि नाईट कर्फ़्यू जारी रहेगा. सरकार ने 1 जून से 5 दिन दुकानें खुलने की अनुमति दी है. ज्यादा एक्टिव केसों वाले शहरो में कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाने की घोषणा की.
सरकार ने 600 से ज्यादा एक्टिव वाले शहरों में किसी भी तरीके की छूट नहीं दिए जाने का फैसला लिया है. लखनऊ समेत 20 जिलों को कोई छूट नहीं देने का फैसला किया गया. प्रदेश में दुकानें और बाजार अब सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है. सभी सरकारी दफ़्तरों में पूरी उपस्थिति रहेगी जबकि बाकी जगहों पर 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकेंगे.
सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लास होंगी. वहीं सभी धार्मिक स्थलों में 5 से ज़्यादा लोग एक साथ नहीं रह सकेंगे. निजी कंपनियों के कार्यालय मास्क अनिवार्यता व 2 गज की दूरी व सैनिटाइजर के प्रयोग की गाइडलाइन के साथ खुलेंगे. पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी.
तेलंगाना और ओडिशा में लॉकडाउन बढ़ाया गया. हालांकि दैनिक छूट की अवधि सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है. महाराष्ट्र में अब 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया. वहीं कोरोना के मामले घटने के बाद मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधों में ढील दी गई है.