News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 May 2021
लखनऊ के सीवेज वाटर में कोरोना वायरस मिलने से हड़कंप
लखनऊ: इंसानों के बाद पानी में कोरोना वायरस मिला. तीन जगह से लिए गए नमूने की पीजीआई में जांच हुई. लखनऊ के सीवेज पानी में कोरोना संक्रमण मिलने की खबर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. पीजीआई माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सीवर के पानी की जांच हुई है. पानी की जांच के लिए देश में कुल आठ सेंटर बनाए गए हैं.
सीवर के पानी में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) व वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(डब्ल्यूएचओ) ने शोध शुरू किया है. इसमें देशभर के अलग-अलग शहरों से सीवर के पानी का नमूना जुटाकर जांच की जा रही है. तीन स्थानों के नालों से सीवर के पानी का नमूना लिया है. डब्ल्यूएचओ की टीम ने रुपपुर खदरा, घंटाघर और मछली मोहाल के नाले के पानी का नमूना लिया गया. जिसमें खदरा से लिए गए सीवर के पानी के नमूने में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. घंटाघर और मछली मोहाल के नमूनों में वायरस नहीं मिले हैं.
गोमती नदी में गिर रहे खदरा स्थित नाले में कोरोना वायरस मिला है. मुंबई के बाद लखनऊ के सीवर में कोरोना वायरस मिलने का यह पहला मामला सामने आया है. यहां के कुछ नाले सीधे गोमती नदी में मिले हैं, तो कुछ का पानी ट्रीटमेंट प्लांट में शोधन के बाद नदी में छोड़ा जाता है. संक्रमितों के मल से पानी में वायरस पहुंचा. अब तक शव से पानी में संक्रमण फैलने के बारे में कोई अध्ययन नहीं किया गया है.