Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 May 2021

यास तूफ़ान का कहर, बंगाल में 3 लाख घर हुए तबाह

यास तूफ़ान घर तबाह

कोलकाता/भुवनेश्वर: चक्रवाती तूफ़ान यास ने बुधवार को 5 राज्यों के मौसम पर सीधा असर डाला. ओडिशा और बंगाल के कई जिलों में तेज बारिश हुई. चार लोगों की मौत की पुष्टि, बंगाल में करीब तीन लाख घर तबाह हुए. इससे 1 करोड़ लोग प्रभावित हुए. दोनों राज्यों के करीब 20 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानोों पर जाना पड़ा. इस दौरान हवा की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची. सुबह तक़रीबन नौ बजे उत्तरी ओडिशा के समुद्र तट और उससे सटे पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों से तूफ़ान टकरा गया. तटो से टकराने के बाद तूफ़ान कमजोर पड़ गया.

यास तूफ़ान घर तबाह

तूफ़ान से कई कच्चे मकानों की छत उड़ गई. पेड़ गिरने से कई घर तहस-नहस हो गए. तूफान से निपटने के लिए पिछले 1 सप्ताह से तैयारियां हो रही थीं. तूफान ओडिशा के तट से टकराकर झारखंड की तरफ निकल गया है. समुद्र में काफी ऊंची लहरें उठती रही. बंगाल में तूफान के कहर के बीच जलपाईगुड़ी में 3.8 तीव्रता का भूकंप भी आया.

यास तूफ़ान घर तबाह

तूफ़ान से बचाव के लिए आर्मी के जवान लगातार पेट्रोलिंग करते रहे. ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर जिले में यास तूफान ने समंदर का जलस्तर बढ़ा दिया. सैकड़ों घरों में समुद्र का खारा पानी भर गया और लोग घबराकर छतों पर चढ़ गए. यास तूफान से होने वाले खतरे को देखते हुए 29 मई तक कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

एनडीआरएफ ने चक्रवात यास के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की 10 और टीमें तैनात की गईं. राज्य में कुल 45 टीमें तैनात हैं. आपदा से निपटने NDRF की टीमों के अलावा, नौसेना और एयरफोर्स भी तैयार रही.

मध्य प्रदेश में नौतपा में गर्मी पड़नी थी, लेकिन यास तूफान के प्रभाव से उज्जैन के महिदपुर और मंदसौर के पिपलिया मंडी में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, कई जगह बादल छाने से उमस बढ़ी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus