News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 May 2021
मर्डर केस में ओलिंपिक पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार
नई दिल्ली: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फरार पहलवान को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार किया. सुशील कुमार के साथ अजय कुमार को भी मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया पुलिस ने 12 दिन की रिमांड मांगी. हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार पर 1 लाख रुपये इनाम, सहयोगी अजय पर 50 हजार का ईनाम घोषित था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही थी.
गिरफ्तार सुशील कुमार ओलिंपिक में दो बार भारत के लिए मेडल जीत चुके है. हत्या के आरोपी सुशील की अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने खारिज कर दिया था. पिछले लगभग 20 से ज्यादा दिनों से सुशील कुमार फरार चल रहा था. सुशील बार-बार पुलिस को चकमा दे लगातार सिम और मोबाइल फोन बदल रहा था.
पहलवान सुशील कुमार को सागर मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया. छत्रसाल स्टेडियम में 4-5 मई की दरम्यान हिंसा हुई थी जूनियर सागर की मौत के बाद से सुशील कुमार फरार थे. सागर धनखड़ की सिर फटने से मौत हो गई थी.
दिल्ली के मॉडल टाउन के एम ब्लॉक इलाके में कुछ लोग एक फ्लैट पर पहुंचे थे. आरोप है कि इन लोगों ने यहां रहने वाले युवा रेसलर सागर धनखड़ और उसके साथियों को किडनैप किया. पीड़ितों ने पुलिस को जो बयान दिया, उसके मुताबिक सुशील कुमार नीचे कार में बैठे थे और उनके हाथ में पिस्टल थी. गन पॉइंट पर होंडा सिटी कार में सागर और उसके साथियों को छत्रसाल स्टेडियम ले जाया गया. आरोप है कि यहां सुशील और उसके साथियों ने सागर और उसके साथियों को जमकर पीटा. सभी बुरी तरह घायल हुए और सागर ने दम तोड़ दिया. इसी के बाद से सुशील कुमार फरार हो गए थे. बताया जा रहा है की ये पैसों के लेनदेन का मामूली विवाद था. सागर जिस फ्लैट में रहता था, वो सुशील कुमार की पत्नी का था.