News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
01 May 2021
स्पुतनिक V रसिया वैक्सीन पहली खेप भारत पहुंची
हैदराबाद: रूसी वैक्सीन स्पुतनिक v की डेढ़ लाख डोज शनिवार को हैदराबाद पहुंची. कोरोना के खिलाफ 90 फीसदी से ज्यादा असरदार है ये टीका. स्पुतनिक V की एफिकेसी(प्रभाव) दुनिया के तमाम वैक्सीनों से ज्यादा है. ये वैक्सीन कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावी है. भारत में 18 से 44 साल के लोगों के लिए तीसरे चरण का वैक्सीनेशन आज से शुरू हो गया. इस तीसरी वैक्सीन से टीकाकरण अभियान को गति मिलेगी.
कोरोना संकट और वैक्सीन की कमी से जूझ रहे देश के लिए अच्छी खबर आई है. वैक्सीनेशन में तेज़ी लाने के मकसद से केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत में स्पुतनिक V को इमेरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है.
हालांकि वैक्सीन की कमी की वजह से कई राज्यों में फिलहाल तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू नहीं हो सका है. देश में कोरोना वैक्सीन की 14 करोड़ से ज्यादा डोज़ लगाई जा चुकी है. भारत में इस रूसी टीके की कीमत को लेकर कंपनी ने कहा है कि इसके एक डोज के अधिकतम साढ़े सात सौ रुपये खर्च करने होंगे.
स्पुतनिक V 11 अगस्त, 2020 को रूस की ओर से पंजीकृत दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन है. इस टीके को गैमलेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने विकसित किया था.