News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 May 2021
हिमंत बिस्व सरमा ने सीएम पद की शपथ ग्रहण की
गुवाहाटी: हिमंत बिस्व सरमा ने असम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए.
हिमंत बिस्व सरमा कभी राहुल गांधी के खास सिपहसालार थे. अब असम के 15वे मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाली. सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल और फिर बाद में एनडीए विधायक दल का रविवार को नेता चुने जाने के बाद नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस(एनईडीए) के संयोजक हेमंत बिस्वा सरमा असम के मुख्यमंत्री बने. इस बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
वही पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी शपथ लेने के 48 घंटे बाद ही कोरोना संक्रमित हो गए. अस्पताल में भर्ती सीएम रंगासामी की हालत स्थिर है.
पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा तथा 42 नवनिर्वाचित विधायकों ने यहां राजभवन में कोविड दिशा निर्देशों के कारण आयोजित एक सादे समारोह में सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली.
सीएम शिवराज सिंह, उप्र सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिमंत विस्ब सरमा जी को असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी.
देश में कोविड के मामले में सोमवार को कमी आई 4 लाख से कम मामले दर्ज किए गए.