Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 May 2021

मध्य प्रदेश में जनता कर्फ्यू 15 मई तक, सब कुछ बंद

जनता कर्फ्यू 15 मई तक

भोपाल: मध्य प्रदेश में बेकाबू कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 15 मई तक के लिए जनता कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला हुआ. संक्रमण को रोकने के लिए 15 मई तक के लिए सब कुछ बंद कर दिया गया है. जन-जीवन को सामान्य करने नागरिको को 'जनता कर्फ्यू' का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर एवं रीवा के जूनियर डॉक्टर अपने लिए बेहतर कोविड-19 उपचार एवं 1 साल की फीस माफी सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. सरकार द्वारा मांगे माने जाने के बाद संघ ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है. कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है. जिस गांव में एक भी कोरोना मरीज है, वहां मनरेगा काम बंद होंगा. शादी-विवाह कार्यक्रम अगले माह तक आगे बढ़ा दें. सरकार गरीब, आम आदमी, मध्यमवर्गीय व्यक्तियों को भी कोरोना का निशुल्क इलाज तुरंत उपलब्ध कराएगी. सीएम ने जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा.

मध्य प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण राज्य में #COVID19 से संक्रमित मरीजों के परिवहन की दरों को एक समान रखे जाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट एंबुलेंस के लिए दरें निर्धारित कर दी हैं.

उम्मीद जताई गई मई माह के मध्य से आखिर तक कोरोना वायरस के मामले नीचे आ सकते हैं. वही रूस का बड़ा ऐलान, स्पूतनिक लाइट वर्जन सिंगल डोज कोरोना का काम तमाम करेगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus