News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 May 2021
कोरोना लॉकडाउन, दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया शुरुआत
नई दिल्ली: देश में कोरोंना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच राजधानी दिल्ली में अनलॉक की घोषणा. सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान-31 मई से दिल्ली अनलॉक होगी. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अनलॉक का ऐलान किया गया. दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू होगी, सोमवार से फैक्ट्रियां खोलने के आदेश दिए. सीएम केजरीवाल की लोगों से अपील एहतियात बरतें, नहीं तो अनलॉक रोक देंगे.
वही दिल्ली ने म्यूकोर्मिकोसिस(ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित किया गया. दिल्ली सरकार का फैसला, ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा मिलेगा. गरीबों को मुफ्त राशन, ऑटो-टैक्सी चालकों को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक में कहा कि अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले में काफी कमी आई है और इसे देखते हुए अब धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा. सबसे पहले सोमवार से फैक्ट्रियां खुल जाएंगी और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा. जो लोग मजदूर हैं, प्रवासी हैं, उन लोगों का ध्यान रखना है जो समाज का सबसे गरीब तबका है, इसीलिए आज फैसला लिया गया कि सोमवार से कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की गतिविधियों को खोला जाएगा, अगले एक हफ्ते के लिए यह दोनों सेक्टर खुले रहेंगे. जनता के सुझाव और एक्सपर्ट से राय लेकर लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया को जारी रखेंगे.
देश के अन्य राज्यों में अनलॉक की शुरुआत राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अनलॉक होगा. पहले फेज में फल, सब्जी और किराना जैसी जरूरी चीजों को प्राथमिकता दी जायेंगी. छत्तीसगढ के कई जिलों में अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है. मिनी अनलॉक में बहुत ज्यादा छूट नहीं मिलने वाली है. मध्यप्रदेश में पहले फेज में जरूरी सामानों की दुकान खुलेंगी. तमिलनाडु में सात जून तक लॉकडाउन बढ़ा.