Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 May 2021

मध्य प्रदेश सीएम शिवराज की घोषणा, 1 जून से अनलॉक

मप्र 1 जून से अनलॉक

भोपाल: देश में कोरोना की लगातार धीमी हो रही रफ़्तार के बीच राहत भरी खबर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा एलान किया है. राज्य में एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक होना शुरू हो जाएगा. प्रदेश को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. राज्य में संक्रामकता दर घटकर 5 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है और अब 90 फीसदी हो गई है. भोपाल नगर निगम और बैरसिया कस्बे के तहत आने वाले इलाकों में कोरोना कर्फ्यू 1 जून तक बढ़ा दिया गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते, हमें धीरे-धीरे अनलॉक करना होगा. हालांकि इस बीच भोपाल जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है. जल्द ही अनलॉक का प्लान जनता के सामने रखा जा सकता है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना मरीजो के नए मामलो में रोजाना कमी सामने आ रही है. हालाँकि वाइट-ब्लैक फंगस के नए मामले सामने आ रहे है. मौत के मामले में कमी नहीं आ रही है जो चिंताजनक है.

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 4384 नए मामले सामने आए जबकि 79 मरीजों ने अपना दम तोड़ा. इसके अलावा देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.5 लाख से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 4194 मरीजों ने अपनी जान गंवाई. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार को 3000 के आसपास मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर 5 फीसद से नीचे आ गई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus