News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 May 2021
मध्य प्रदेश में 18+ आयु का टीकाकरण 5 मई से प्रारंभ
भोपाल: राज्य में 18+ आयु के वयस्कों को 5 मई से वैक्सीन लगाने की घोषणा की गई. सीएम शिवराज सिंह ने कहा- सभी को फ्री रहेगा. अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी जिलेवार टीका लगेगा. सीएम ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया है. पहले 1 मई से टीकाकरण होना था लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते इस टाल दिया गया था. यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग में लिया.
टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 से 44 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जायेंगी. पत्रकारों को भी जिलेवार विशेष शिविर लगाकर वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु पर 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश को 5 करोड़ 19 लाख डोज की जरुरत है. सरकार ने कोविशील्ड के 45 लाख और कोवैक्सिन के 10 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं, लेकिन अभी डिलीवरी नहीं हुई है. 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हजार डोज का कार्यक्रम तय किया गया है. जैसे-जैसे निर्माता कंपनियां टीका उपलब्ध कराती जाएंगी, वैसे-वैसे टीकाकरण कार्यक्रम की रूपरेखा बनती जाएगी.
वैक्सीनेशन की नई ड्राइव के लिए मौजूदा व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. अब 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए स्कूल और कॉलेज परिसरों को सेंटर बनाया जा रहा है. अस्पतालों में कोरोना मरीजो की भीड़ पहले से मौजूद है.