News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 May 2021
मध्य प्रदेश में अनलॉक, सीएम शिवराज सिंह का संबोधन
भोपाल: सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया. राज्य में 1 जून से अनलॉक के दौरान क्या रियायतें मिलेंगी और कौन से प्रतिबंध जारी रहेंगे बताया. कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा लेकिन कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा. रोज रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर अधिकारियों के साथ बैठक की. मेडिकल कालेज रतलाम में नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया.
सीएम शिवराज ने कहा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित तो किया, पर संकट टला नहीं. लड़ाई अभी बाकी है. यह बात अलग है कि अभी संतोषजनक स्थिति है. हृदय से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम के साथ हर उस शख्स को धन्यवाद देता हूं जिसने सहयोग दिया.
राज्य में अभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक गतिविधियां बंद रहेंगी. स्कूल, कालेज, कोचिंग, शापिंग माल, सिनेमाघर, जिम, थिएटर, पिकनिट स्पाट, बार, आडिटोरियम सभी बंद रहेंगे. सभी धार्मिक और पूजा स्थल पर 4 से अधिक श्रद्धालुओं के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा. अंतिम संस्कार में अधिकतम दस लोग शामिल होंगे. शोक कार्यक्रम में भी यही हालात रहेंगे. विवाह में दोनों पक्षों के मिलाकर 20 लोग शामिल हो सकेंगे.
इन पर कोई प्रतिबंध नहीं अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मेडिकल इन्श्योरेंस कम्पनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, दवा दुकान, राशन और किराना दुकानें, फल और सब्जियां, डेयरी, रेस्टोरेंट और भोजनालय खुलेंगे, लेकिन केवल पार्सल सुविधा दे सकेंगे. लॉजिंग और होटल भी खुलेंगे. सभी उद्योग, कच्चे और तैयार माल की ढुलाई. मंडी, खाद बीज की दुकानें और खेती संबंधी सभी गतिविधियां जारी रहेंगी. दफ्तरों में 100 फीसदी अधिकारी और 50 फीसदी कर्मचारियों को अनुमति.
मध्यप्रदेश में कोविड का संक्रमण नियंत्रण में है. अब संक्रमण की दर 1.8 प्रतिशत से कम रह गई है. राज्य में आगे स्थिति को नियंत्रित रखने धीरे-धीरे अनलॉक किया जायेंगा.
मध्यप्रदेश के सिरोंज से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का कोरोना से निधन, चिरायु अस्पताल में भर्ती थे. बीजेपी में शोक की लहर.