Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 November 2021

शहीद कर्नल संतोष बाबू महावीर चक्र, उनके साथी सम्मानित

शहीद कर्नल महावीर चक्र

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को गलवन घाटी के वीरों को सम्मानित किया. शहीद कर्नल संतोष बाबू महावीर चक्र से सम्मानित. राष्ट्रपति कोविंद ने संतोष बाबू की माता और पत्नि को वीरता पुरस्कार सौंपा. पैरा स्पेशल फोर्स के सूबेदार संजीव कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. उनकी पत्नी को यह पुरस्कार सौंपा. भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी को परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया. वहीं, सोमवार को हुए अलंकरण समारोह में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

अभिनंदन वर्धमान वीर चक्र से सम्मानित

शहीद कर्नल संतोष बाबू के साथ आपरेशन स्नो लेपर्ड का हिस्सा रहे वीरगति को प्राप्त 4 अन्य सैनिकों को भी वीर चक्र से सम्मानित किया गया. नायब सूबेदार नूडूराम सोरेन, हवलदार के पिलानी, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह भी इस आपरेशन का हिस्सा थे. लद्दाख में भारतीय सेना ने गलवां के वीरों के लिए पहले ही एक स्मारक बनाया है. स्मारक पर ऑपरेशन 'स्नो लेपर्ड' के उन पराक्रमी योद्धाओं का उल्लेख है जिन्होंने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर किया.

ग्वालियर अजय कुशवाहा शोर्य चक्र

लद्दाख में गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू शहीद हो गए थे. पिछले साल भारत और चीन की सेनाओं के बीच 15 जून को गलवां घाटी में हिंसक झड़प हुई थी. शहीद कर्नल संतोष बाबू ने बहादुरी से आखिरी सांस तक चीनी सैनिकों से लोहा लिया था. गलवान घाटी(पूर्वी लद्दाख) में 16 बिहार रेजिमेंट को तैनात किया गया था. इसे दुश्मन के सामने एक निगरानी चौकी बनाए रखने का टास्क दिया गया था. 16 बिहार रेजिमेंट के कर्नल बाबू ने सैनिकों को संगठित करके और ठोस योजना के साथ स्थिति के बारे में जानकारी देकर अपने जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ सफलतापूर्वक निभाया था. चीनी सेना ने पथराव के साथ-साथ घातक और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया था. संतोष बाबू ने भारतीय सैनिकों को पीछे धकेलने की दुश्मन की कोशिश का विरोध करना जारी रखा, वे घायल हो गए थे और शहीद हो गए.

सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 आतंकियों को मारने वाले ग्वालियर के कर्नल अजय सिंह कुशवाहा को शौर्य चक्र से सम्मानित किए जाने पर बधायी दी.

महावीर चक्र अवार्ड परमवीर चक्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा सैनिक सम्मान है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus