News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 November 2021
भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरिज में क्लीन स्वीप
कोलकाता: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 73 रनों से हराया. सीरोज पर 3-0 से कब्ज़ा किया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन(Eden Gardens) आखिरी टी20 मैच खेला गया. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर थी.
गेंदबाजों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रन से दी मात दी. रोहित शर्मा ने 31 गेंद में 56 रन की धमाकेदार पारी खेली. वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट अक्षर पटेल ने लिए. यह भारत की न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत की न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत का अंतर 53 रन का था.
रविवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया था. जबाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 111/10 (17.2) ही बना पाई और हार का सामना करना पड़ा.
दोनों देशों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट(विकेटकीपर), जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर(कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फॉर्ग्यूसन, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट.