News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 November 2021
केजरीवाल सरकार करतारपुर-वेल्कंनी तीर्थ यात्रा में शामिल
नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने नववर्ष पर दिल्ली के बुजुर्गों को एक बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली के बुजुर्ग अब करतारपुर साहिब और वेलंकन्नी गिरिजाघर की भी तीर्थयात्रा कर सकेंगे. यह यात्रा जनवरी 2022 में शुरू होगी. राजस्व विभाग ने करतारपुर(Kartarpur) और वेलंकन्नी(Velankanni) तीर्थ स्थल को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की सूची में शमिल कर लिया है. पहले मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 13 तीर्थ स्थल शामिल थे जिनकी संख्या बढ़कर अब 15 हुई.
दिल्ली से करतारपुर के लिए डीलक्स एसी बस से यात्रियों का पहला जत्था 05 जनवरी को रवाना होगा और वेलंकन्नी के लिए यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन 07 जनवरी 2022 को रवाना होगी. वहीं, अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए दिल्ली से आगामी 03 दिसंबर को तीर्थ यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन रवाना होगी.
राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आज उच्च स्तरीय बैठक कर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग, आईटी विभाग, दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम(डीटीटीडीसी), तीर्थ यात्रा विकास समिति और भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम(आईआरसीटीसी) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
इन तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी सरकार
1.दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
2.दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
3.दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरै-दिल्ली
4.दिल्ली-जगन्नाथ पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर-दिल्ली
5.दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली
6.दिल्ली-तिरुपति बालाजी-दिल्ली
7.दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
8.दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
9.दिल्ली-द्वारिकाधीश-सोमनाथ-दिल्ली
10.दिल्ली-शिरडी-शनि शिंगलापुर-त्र्यंबकेश्वर-दिल्ली
11.दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर-दिल्ली
12.दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली
13.नई दिल्ली-अयोध्या-नई दिल्ली
14.दिल्ली-वेलंकन्नी-दिल्ली
15.दिल्ली-करतारपुर साहिब-दिल्ली