News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 November 2021
मध्य प्रदेश सरकार की कोरोना प्रतिबंध समाप्ति की घोषणा
भोपाल: मध्यप्रदेश में लोगों को कोरोना प्रतिबंधों से राहत मिली. राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू हटाया. राज्य में अब स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज़, पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे. सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता पर खुल सकेंगे. समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे. समस्त चल समरोह निकल सकेंगे. विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे. मेलों में दुकानदार सभी मेले में दुकान लगा सकेंगे, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी हो.
सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस(Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए तमाम तरह के प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह हटा दिया है. कोविड महामारी प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति है. इसी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया.
हालाँकि कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी करें. अपील की गई जब भी शासकीय टीम कोविड टेस्ट के लिए आएं तो टेस्ट करवाएं. समस्त शासकीय सेवकों को दोनों डोज़ लगाना अनिवार्य होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग समेत सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की. आवश्यक सावधानियों की शर्त के साथ प्रतिबंध हटाए गए हैं. प्रदेश के सभी जिलों में कोविड टीकाकरण महाअभियान-6 संचालित किया जा रहा है.