Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

05 November 2021

सीएम शिवराज उज्जैन पहुंचे गोवर्धन पूजा, अनुष्ठान किया

सीएम शिवराज महाकाल पूजा

उज्जैन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे. महाकाल मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूजन 21 पंडित पुरोहितों द्वारा कराया गया. इस दौरान केदारनाथ में पीएम मोदी के साथ वर्चुअली शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन सुनने को लेकर भी मंदिर परिसर में विशेष इंतजाम किए गए थे. सीएम भगवान महाकाल के दर्शन के बाद प्रवचन हॉल पहुंचे, जहां संतों का सम्मान किया गया. वहां त्रिवेणी संग्रहालय के पास बड़े रुद्रसागर में गोवेर्धन पूजा की. प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और मंगल के लिए प्रार्थना की और रूद्राक्ष का पौधा रोपा.

सीएम शिवराज गोवर्धन पूजा

सीएम ने कहा मैं कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक है महाकाल जहां के पूरे प्रांगण में प्राचीन संस्कृति को उकेरने का काम हो रहा है. बहुत जल्दी हम काम पूरा करेंगे. कुछ नए और काम भी होंगे और बाबा महाकाल की नगरी अद्भुत होगी, जिसे पूरी दुनिया देखेगी. शिवरात्रि पर उज्जैन महाकाल मंदिर का नया रूप दिखेगा. भारत सम्पन्न और समृद्ध होगा. 21वी सदी भारत की होगी, दुनिया देखेगी. ये बात एक नरेंद्र(स्वामी विवेकानंद) ने कही थी और दूसरे नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं.

गोवर्धन के मौके पर श्री कृष्ण कन्हैया को भी प्रणाम करता हूं, कृष्ण ने 5500 साल पहले मंत्र दिया था पर्यावरण को बचाने का, पेड़ लगाने का और पेड़ कटने से बचने का. दुनिया धरती की सतह का तापमान बढ़ने से परेशान हो रही है. हमको धरती को बचाने के अभियान में जुटना होगा. मैं रोज एक पेड़ लगाता हूं. आप भी रोज नही तो साल में एक बार पेड़ लगाइए. इसी कोशिश में शुरू किया अंकुर अभियान धरती को बचाने का पवित्र अभियान है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार सुबह उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां नंदीहाल में उन्होंने राजाधिराज भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की. श्रीमहाकालेश्वर मंदिर(Mahakaleshwar Temple) परिसर के सौंदर्यीकरण और आसपास चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और परिसर का भ्रमण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus