Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 November 2021

खेल मंत्रालय राष्ट्रीय खेल पुरुस्कार 2020 ट्राफी का वितरण

खेल पुरुस्कार 2020 ट्राफी

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सोमवार को सम्मानित किया गया. 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न मिला. पिछली बार कोविड के कारण समारोह का वर्चुअल आयोजन हुआ था. इस समारोह में खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों को पुरस्कार के तहत मिलने वाली नकद राशि पहले ही दी जा चुकी है. सम्मान समारोह में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराम ठाकुर ने पदक विजेताओं का सम्मान किया. शहर के होटल में सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया.

हर साल यह समारोह 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर आयोजित होता है लेकिन इस बार ओलंपिक आयोजन के कारण इसे आगे बढ़ाना पड़ा.

खेल रत्न भारत में खेलों के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympic) में भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस बार नीरज चोपड़ा, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, पहलवान रवि दहिया, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल, पैरालंपिक निशानेबाज अवनी लेखरा, बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर और निशानेबाज एम. नारवाल को यह पुरस्कार दिया गया.

शिखर धवन समेत 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पहली बार इतनी अधिक संख्या(11) में एथलीटों को खेल रत्न दिए गए. इस बार नीरज चोपड़ा समेत 4 टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल रत्न दिया गया. वहीं टोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेताओं में 5 को यह सम्मान दिया गया. पिछले साल केवल 5 खिलाड़ियों को खेल रत्न से पुरस्कृत किया गया था. खेल मंत्रालय ने पिछले साल 29 अगस्त को 74 राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए थे जिसमें 5 राजीव गांधी खेल रत्न(अब नाम परिवर्तित करके मेजर ध्यानचंद खेल रत्न किया गया) और 27 अर्जुन पुरस्कार शामिल थे.

ठाकुर ने समारोह के दौरान कहा, 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं जिन्हें खिलाड़ी वर्षों के समर्पण और कड़ी मेहनत के बाद हासिल करते हैं. सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई और भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं. पुरस्कार विजेताओं की यात्रा यहीं समाप्त नहीं होगी तथा और अधिक उपलब्धियां हासिल होगी'.

अर्जुन पुरस्कार: अतनु दास(तीरंदाजी), दुती चंद(एथलेटिक्स), सात्विक सैराज रैंकीरेड्डी(बैडमिंटन), चिराग चंद्रशेखर शेट्टी(बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी(बास्केटबॉल), मनीष कौशिक(मुक्केबाजी), लवलीना बोरगोहेन(मुक्केबाजी), इशांत शर्मा( क्रिकेट), दीप्ति शर्मा(क्रिकेट), सावंत अजय अनंत(घुड़सवारी), संदेश झिंगन(फुटबॉल), अदिति अशोक(गोल्फ), आकाशदीप सिंह(हॉकी), दीपिका(हॉकी), दीपक(कबड्डी), काले सारिका सुधाकर(खो खो), दत्तू बबन भोकानल(रोइंग), मनु भाकर(शूटिंग), सौरभ चौधरी(शूटिंग), मधुरिका पाटकर(टेबल टेनिस), दिविज शरण(टेनिस), शिवा केशवन(शीतकालीन खेल), दिव्या काकरान(कुश्ती), राहुल अवारे( कुश्ती), सुयश नारायण जाधव(पैरा-तैराकी), संदीप(पैरा-एथलेटिक्स), मनीष नरवाल(पैरा शूटिंग).

द्रोणाचार्य पुरस्कार(लाइफ-टाइम श्रेणी): धर्मेंद्र तिवारी(तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय(एथलेटिक्स), शिव सिंह(मुक्केबाजी), रोमेश पठानिया(हॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा(कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनीश्वर(पैरा पावरलिफ्टिंग), नरेश कुमार(टेनिस), ओम प्रकाश दहिया(कुश्ती).

द्रोणाचार्य(नियमित श्रेणी): जूड फेलिक्स(हॉकी), योगेश मालवीय(मल्लखंब), जसपाल राणा(शूटिंग), कुलदीप कुमार हांडू(वुशु), गौरव खन्ना(पैरा बैडमिंटन).

ध्यानचंद पुरस्कार: कुलदीप सिंह भुल्लर(एथलेटिक्स), जिन्सी फिलिप्स(एथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गांधे(बैडमिंटन), तृप्ति मुरगुंडे(बैडमिंटन), एन उषा(मुक्केबाजी), लाखा सिंह(मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू(फुटबॉल), अजीत सिंह(हॉकी), मनप्रीत सिंह(कबड्डी), जे रंजीत कुमार(पैरा एथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी(पैरा बैडमिंटन), मनजीत सिंह(रोइंग), स्वर्गीय श्री सचिन नाग(तैराकी), नंदन बल(टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा(कुश्ती).

तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार: अनीता देवी(भूमि साहस), कर्नल सरफराज सिंह(भूमि साहस), टका तामुत(भूमि साहस), केवल हिरेन कक्का(भूमि साहस), सतेंद्र सिंह(जल साहस), गजानंद यादव(वायु साहस), स्वर्गीय मगन बिस्सा(जीवन पर्यंत उपलब्धि).

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus