News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 October 2021
वैश्विक भुखमरी सूची फिसला भारत, 94वें से 101वें स्थान पर
नई दिल्ली: साल 2021 का वैश्विक भुखमरी सूचकांक(जीएचआई) जारी हुआ. वर्ष 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था. अब 116 देशों में यह 101वें स्थान पर आ गया है. आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी के संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ द्वारा संयुक्त रूप से रिपोर्ट तैयार की गई. भारत में भूख के स्तर को 'चिंताजनक' बताया गया है. भारत का जीएचआई स्कोर भी गिर गया है. यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 -27.5 के बीच रहा.
भारत इस मामले में वह अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है. चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने पांच से कम के जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान साझा किया है. जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है, जिनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं. देश में 5 साल के नीचे के कितने बच्चों की लंबाई और वजन(चाइल्ड वेस्टिंग) उनकी उम्र के हिसाब से कम है. भारत में लोग कोविड-19 और महामारी संबंधी प्रतिबंधों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, दुनिया भर में सबसे अधिक चाइल्ड वेस्टिंग की दर यहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश जैसे नेपाल(76), बांग्लादेश(76), म्यांमार(71) और पाकिस्तान(92) भी भुखमरी को लेकर 'चिंताजनक स्थिति' में हैं, लेकिन भारत की तुलना में अपने नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है.