News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 October 2021 Updated: Oct. 26
टी20 विश्व कप पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के मुकाबले जारी. भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत को हार का सामना करना. पाकिस्तानी टीम के खिलाडी बाबर आजम और रिजवान ने भारत से जीत छीनी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच जीत लिया. पाकिस्तान ने भारत से 10 विकेट से मैच जीता. रिजवान 55 गेंदों पर 79 रन और बाबर 52 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे. यह पाक टीम की किसी भी विश्व कप में भारत पर पहली जीत है. भारत के खिलाफ बाबर की यह पहली फिफ्टी है. भारत की और से विराट कोहली 57 रन बनाकर आउट हुए.
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के किसी भी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होता है क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्तों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उनमें बहुत कम खेल गतिविधियां होती हैं. मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह भी बुलंदियों पर था. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 19 मार्च 2016 को खेला गया था.
पाकिस्तान ने लगातार दूसरा मैच जीता. टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले न्यूजीलैंड को 134 रन पर रोक दिया, फिर पांच विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में 135 रन बनाकर मैच जीत लिया.