News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 October 2021
IPL-2022 में दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद जुडी
नई दिल्ली: आईपीएल-2022 के लिए 2 नई टीमो का एलान हुआ. दुबई में दो नई टीमों के लिए बोली लगी. इसमें अहमदाबाद और लखनऊ टीम का नाम तय हुआ. बीसीसीआई को इन दो टीमों से 12,000 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. आरपी-संजीव गोयनका समूह ने लखनऊ की टीम के लिए 7,090 करोड़ रुपए की बोली लगाई, जबकि सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अहमदाबाद की टीम का मालिकाना हक हासिल किया.
सीवीसी कैपिटल का होम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा, जिसकी दर्शक क्षमता 132,000 है. 25 अक्टूबर 2021 को दुबई में 2 नई टीमों की बोली लगने के बाद आईपीएल 2022 में 10 टीमों के खेलने का रास्ता साफ हो गया. 10 साल बाद फिर से 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट होगा. इस साल आठ टीमें खेली थीं. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं.
बोली में अडानी ग्रुप, RPSG, अवराम ग्लेजर, जिंदल स्टील, टॉरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया और रिद्धि स्पोर्ट्स ने हिस्सा लिया है. 22 कंपनियां इच्छुक पार्टियों ने टेंडर डाला था.