News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 October 2021
UPSC द्वारा भारतीय वन सेवा परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित
भोपाल: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने आईएफएस परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी किया. सूरज बेन बेन केआर ऑल इंडिया टॉपर बनें. IFS अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए कुल 89 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. UPSC ने CSE, IFS प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 के परीणाम जारी किए. भारतीय वन सेवा परीक्षा में भोपाल के श्रेयस श्रीवास्तव को 9वीं रैंक मिली. श्रेयस ने कैंपियन स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की है.
यूपीएससी ने 28 फरवरी और 2 से 7 मार्च, 2021 को भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2020 आयोजित की थी. साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण राउंड इस साल अक्तूबर के महीने में आयोजित किया गया था. अपना परिणाम upsconline.nic.in, upsc.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भी राज्य वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के लिए 30 अक्टूबर तक 178 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पहले होने वाली आवेदन प्रकिया रद्द कर दी थी.
लाखों उम्मीदवार अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
यूपीएससी आईएफएस 2020 के टॉप-10
1303818 सूरज बेन के रे
1210900 गोबिल्ला विद्याधारी
0848230 पलूवई विष्णु वर्धन रेड्डी
1010526 केएवीएस प्रसाद रेड्डी
1134380 कल्पेश कुमार शर्मा
6619422 जोंग पवन कुमार अप्पासाहेब
0319662 गुरहर्ष सिंह
6905519 गौरव जैन
0419917 श्रेयस श्रीवास्तव
5607027 दिव्या एन