News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 October 2021
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, 38 लोगो की हुई मौत
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही. 38 लोगों की मौत हुई. मरने वालों में 14 उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर शामिल हैं. मलबे में फसें कई लोग अब भी लापता हैं. नैनिताल(Nainital) की सड़कों पर जलभराव हो चुका है जिसकी वजह से आना-जाना एक दम बंद हो गया है. कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी है, लैंड स्लाइड हुई है. प्रशासन ने वायुसेना से मदद मांगी है. बाढ़ के ज्यादा असर वाले इलाकों में NDRF की 10 टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
बारिश से कई घर ढ़ह चुके हैं. कई लोग मलबे में फसे हुए हैं. उत्तराखंड में ठीक सत्रह साल पहले भी अक्टूबर के महीने में गंगा ने खतरे का निशान पार किया था. राहत-बचाव को सेना के तीन हेलीकॉप्टर मिले. लैंडस्लाइड के चलते नैनीताल तक जाने वाली तीन सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह थम गई है, इस वजह से इस पर्यटक स्थल का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है.
उधम सिंह नगर के बाजपुर इलाके में एक शख्स बह गया. अल्मोड़ा जिले के भेटरोजखान इलाके में रापाड गांव में एक मकान ढहने के बाद उसके मलबे में चार लोग फंस गए, एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कुमाऊं क्षेत्र में इतिहास की सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गयी है. चंपावत ज़िले में जलस्तर के बढ़ने से एक निर्माणाधीन ब्रिज बह गया जबकि कई इलाकों में सड़कें और रेल लाइन टूट गयी. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास नैनीताल में एक हाथी के बाढ़ में फंसे की तस्वीर सामने आयी. गौला की बाढ़ ने पूरे किच्छा क्षेत्र जमकर तबाही मचाई. किच्छा डैम फाटक तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गए.
उत्तराखंड के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया- उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की वजह से लोगों की जान जाने से मैं परेशान हूं. घायल हुए लोगों की जल्द सही होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'पीएम और गृह मंत्री को राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया गया है. कई जगह मकान, पुल आदि क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बचाव कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात किये गए हैं'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की और तबाही के बारे में जानकारी हासिल की.