News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
08 September 2021
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषणा, धोनी बने मेंटर
मुंबई: T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान हुआ. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से युनाइटेड अरब अमीरात(UAE) और ओमान में खेला जाना है. बीसीसीआई इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. भारतीय टीम का नेतृत्व विराट कोहली करेंगे. वर्ल्ड कप टी20, भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है. इस टीम में धोनी(MS Dhoni) को मेंटॉर के तौर पर चुना गया है. टीम में अनुभव और युवा जोश दोनों को तरजीह दी गई है.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे. सूर्यकुमार यादव व अश्विन को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल गई है जबकि शिखर धवन को टीम से आउट कर दिया गया है. 2 आल राउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा. ऋषभ पंत व ईशान किशन को विकेट कीपर, तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी टीम इंडिया में रहेंगे. टीम में केएल राहुल को भी जगह मिली है. नए चेहरों में अक्षर पटेल, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे युवाओं को जगह मिली है. स्टैंड बाई के तौर पर दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है.
पिछला टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला गया था. इस इवेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 45 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाना है. भारत को ग्रुप-2 में रखा गया जिसमें अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी हैं.