News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 September 2021
गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत, सीएम ने दी शुभकामनाए
भोपाल: देश में धूमधाम के साथ आज शुक्रवार से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई. पीएम मोदी-राहुल गांधी, राष्ट्रपति कोविंद समेत नेताओं ने देशवासियों को पर्व की शुभकामनाए दी. घर-घर में बप्पा की मूर्तिया विराजी. भक्तो ने मंदिर पहुंचकर भी भगवान गणेश(Lord Ganesh) के दर्शन किए. गणेश उत्सव मनाने के लिए कोविड गाइडलाइन पालन करने की अपील की गई.
बाजारों में हर वर्ष की तरह प्रतिबंध के बाबजूद पीओपी(P.O.P) की मूर्तिया ज्यादा दिखाई दी. मिट्टी की मूर्तिया कम ही मिलती है. लुधियाना में 200 किलो बेल्जियम चॉकलेट से गणेश जी की मूर्ति बनाई गई. आकर्षण का केंद्र रही प्रतिमा. बेलफ्रांस बेकर्स ने इस साल लगातार छठी बार बेल्जियम चॉकलेट से 'चॉकलेट गणेशा' तैयार किया है. पुणे के श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर(Shreemant Dagdusheth Halwai Ganpati Mandir) में श्रद्धालु ने 10 किलो सोने का मुकुट चढ़ाया जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रूपये है.
10 दिनों तक देशभर में गणेश चतुर्थी(Ganesha Chaturthi) पर्व मनाया जायेंगा यह चतुर्थी को शुरु होकर अनंत चतुर्दशी के दिन खत्म होगा. हालांकि कोरोना संकट के चलते इस साल गणेश उत्सव अलग रुप में मनाया जाएगा. मुंबई समेत कई शहरों में त्योहार की धूम. फ़िल्मी सितारो के घर गणेशजी की प्रतिमा सजी हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजा(ganesh puja) के साथ की जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए. गणपति बाप्पा मोरया.'
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख और शांति प्रदान करें. आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं.'
भोपाल में सीएम शिवराज सिंह गणेश जी की प्रतिमा 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों के बीच अपने घर लेकर आए. इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी साथ में मौजूद थीं. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रदेश के लोगों से खास अपील की सभी लोग कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए नियमों का पालन करते हुए ही गणेशोत्सव मनाएं.