Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

12 September 2021

भूपेंद्र पटेल गुजरात नए मुख्यमंत्री चुने गए, सोमवार को शपथ

भूपेंद्र पटेल नए मुख्यमंत्री

अहमदाबाद: भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री चुने गए. विजय रूपाणी ने राजनीतिक कारणों से इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदारधाम भवन लॉन्च किया.

बीजेपी विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया. उनके नाम का ऐलान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने किया. भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं. उनके नाम का प्रस्ताव विजय रुपाणी ने रखा था. भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार विधायक बने थे. उनसे पहले इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी चुनाव जीता था. भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी(AUDA) के चेयरमैन रहे हैं. पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन(AMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है.

राज्य में चुनाव से ठीक एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी यहां चेहरा बदलने जा रही है. सीएम की रेस में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन थे.

गौरतलब है कि BJP को अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड औऱ गुजरात जैसे कई राज्यों में विधानसभा चुनावों का सामना करना है. गुजरात में बीजेपी दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से सत्ता में है. इस बीच रूपाणी का इस्तीफा हुआ है. इससे पहले उत्तराखंड में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदला था. पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत(Trivendra Singh Rawat) को हटाकर तीरथ सिंह रावत(Tirath singh Rawat) को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन बहुत कम समय में ही उन्हें हटाकर पुष्कर धामी को कमान सौंपी गई. कर्नाटक(Karnataka) में भी बीजेपी ने वयोवृद्ध नेता बीएस येदियुरप्पा(BS Yediyurappa) की जगह बोम्मई को कमान सौंपी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus