News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 September 2021
मध्य प्रदेश के कालेज कोर्स में रामचरितमानस शामिल
भोपाल: राज्य सरकार का फैसला कॉलेज के छात्र रामचरितमानस पढ़ेंगे. स्टूडेंट भगवान राम का इंजीनियर ज्ञान जानेंगे. मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने बीए फर्स्ट ईयर के कोर्स में 'रामचरितमानस का व्यावहारिक दर्शन' नाम से सिलेबस तैयार किया है. छात्र इसी सत्र से ही भगवान श्री राम के बारे में पढ़ेंगे.
रामचरितमानस का पेपर 100 नंबर का होगा. हालांकि यह विषय अनिवार्य न होकर वैकल्पिक रहेगा. हिंदी और दर्शन शास्त्र के प्रोफेसर इसे पढ़ाएंगे.
दरअसल, बीए. के पाठ्यक्रम में इस विषय को दर्शन शास्त्र विषय में रखा गया है. सिलेबस में बीए के छात्रों को बताया जाएगा कि भगवान राम कितने कुशल इंजीनियर थे. किस तरह से उन्होंने एक अनूठा राम सेतु का निर्माण किया था. इसके अलावा पाठ्यक्रम में महाभारत, योग और ध्यान के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. अंग्रेजी के फाउंडेशन कोर्स में फर्स्ट ईयर के छात्रों को सी राजगोपालचारी की महाभारत की प्रस्तावना पढ़ाई जाएगी. इस तरह के 24 वैकल्पिक विषय हैं, जिनमें मध्य प्रदेश में उर्दू गजल, उर्दू भाषा, मुख्तलिर्फ असनाफ भी शामिल हैं.
इस मामले में मध्यप्रदेश शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि रामचरितमानस का जीवन दर्शन है. जिसे अब छात्र पढ़ेंगे, जिससे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तरह उनमें चरित्र का निर्माण होगा. वह जानेंगे कि भगवान राम के चरित्र में साइंस, कला, साहित्य औऱ संस्कार हैं.
विषय का मुख्य उद्देश्य है पढ़ाई के बाद छात्र व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों पर केंद्रित होकर संतुलित नेतृत्व क्षमता व मानवतावादी दृष्टिकोण को विकसित करने योग्य बनें. छात्र उन जीवन मूल्यों को भी जान सकें, जिसकी समाज में आज जरूरत है. छात्र तनाव प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में प्रेरक कुशल वक्ता बन सके.
विपक्ष ने कहा छात्रों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव विकसित करने के लिए उन्हें पाठ्यक्रम में बाइबिल, कुरान और गुरु ग्रंथ साहिब को भी शामिल करना चाहिए. लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि ये उनकी विचारधारा के अनुकूल नहीं है.