News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 September 2021
टी20 वर्ल्ड कप बाद, कोहली की कप्तानी छोड़ने की घोषणा
नई दिल्ली: विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. वर्ल्ड कप के बाद पद से हटेंगे. कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की वजह बताई. इस खबर से सोशल मीडिया पर हलचल मची. वर्ल्ड कप शुरू होने में एक महीने का वक्त बचा है. कोहली ने आठ दिन पहले ही सिलेक्टर्स के साथ टी20 वर्ल्ड कप की टीम को लेकर बैठक की थी. यह वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवम्बर में यूएई में खेला जाएगा.
कोहली के उत्तराधिकारी में रोहित शर्मा दौड़ में सबसे आगे है. रोहित का आईपीएल का प्रदर्शन बतौर कप्तान शानदार है. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. काफी दिनों से खबरें आ रही थीं कि बीसीसीआई अलग फॉर्मेट में अलग कप्तानी का विचार कर रहा है. कोहली ने एक लंबा और भावुक संदेश लिखकर बताया कि वह सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'बीते 8-9 साल से मैं तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. बीते 5-6 साल से मैं तीनों का कप्तान हूं. मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए मुझे थोड़ा स्पेस छोड़ने की जरूरत है. टी20 कप्तान के तौर पर मैंने अपना सब कुछ दिया और मैं टी20 टीम में बल्लेबाज के तौर पर जुड़ा रहूंगा'. वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. करीबी लोग, मुख्य कोच कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा से सलाह लेने के बाद फैसला लिया है. टेस्ट और वनडे में कप्तान रहेंगे कोहली.
उन्होंने सिर्फ 45 टी20 मैच ही खेले हैं. जब से उन्होंने कप्तानी संभाली है भारत ने इस फॉर्मेट के 67 मैच खेले हैं. कोहली ने 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी.