Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 September 2021

सरकार ने वीआर चौधरी को बनाया नया वायुसेना प्रमुख

नए वायुसेना प्रमुख चौधरी

नई दिल्ली: सरकार ने नए वायुसेना अध्यक्ष की नियुक्ति का एलान किया. एयर मार्शल वीआर चौधरी नए वायुसेना प्रमुख बने. चौधरी 30 सितंबर को निवर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. दिसंबर 1982 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू धारा में शामिल हुए थे. वायुसेना अपने आधुनिकीकरण के सबसे अहम दौर की शुरुआत कर रही है. नए राफेल विमानों का लगभग पूरा बेड़ा भारत आ चुका है.

चौधरी को मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के परिचालन उड़ान समेत 3,800 घंटे से अधिक के उड़ान का अनुभव है. उनको को परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और वायु सेना पदक से नवाजा जा चुका है. ऑपरेशन मेघदूत के दौरान 1980 के दशक में सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जा करने के लिए वायु सेना ने पूरा किया था. इसके साथ ही ऑपरेशन सफेद सागर(1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा प्रदान की गई सहायता) जैसे मिशन को पूरा किया है. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के पूर्व छात्र है. अपने करियर के दौरान एक फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन और एक फाइटर बेस की कमान संभाल चुके हैं. वह वायु सेना अकादमी के डिप्टी कमांडेंट, सहायक वायुसेनाध्यक्ष संचालन(वायु रक्षा) और सहायक वायुसेनाध्यक्ष(कार्मिक अधिकारी) सहित कई अन्य पदों पर भी कार्य कर चुके हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus