News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
08 April 2022
18+ आयु को कोविड की बूस्टर डोज, 10 अप्रैल से लगेगी
भोपाल: 18+ आयु के सभी युवकों को प्राइवेट सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज़ लगेगी. देश में अभी 15+ उम्र वाली आबादी के करीब 96% लोगों को कम से कम एक COVID-19 वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है, 83% ने टीके की दोनों खुराक प्राप्त की हैं. रविवार यानी 10 अप्रैल, 2022 से निजी टीकाकरण(Private Vaccination Centres) केंद्रों पर एहतियाती खुराक(तीसरी खुराक) दी जाएगी. सरकार का पहला, दूसरा फ्री वैक्सीनेशन अभियान भी जारी रहेगा.
वे सभी जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और दूसरी खुराक लेने के बाद 9 महीने पूरे कर चुके हैं, एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे. यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध होगी.
भारत में नए COVID-19 संक्रमण के मामलों में 7.3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, पिछले 24 घंटे में 1,109 केस दर्ज हुए. देश में कोविड XE वेरिएंट का नहीं कोई केस, BMC की पुष्टि को केंद्र सरकार ने गलत बताया. चीन में कोरोना का कहर दिखने लगा, शंघाई में लगातार छठे दिन रिकॉर्ड मामले सामने आए. दुनिया के कई देशों में पिछले दिनों कोरोना के मामले बढ़ते देखे गए. भारत में कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने दिल्ली, केरल, मिजोरम, हरियाणा, महाराष्ट्र पांच राज्यों को चेतावनी दी. ऐसे में सरकार ने अब कोरोना वैक्सीन की दो खुराक के बाद बूस्टर डोज सबको लगाने की तैयारी कर ली है. राज्यों को 5 स्तरीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी गई है जिसमें टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना शामिल है.
सरकार की ओर से कहा गया है कि पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक देने का कार्यक्रम भी जारी रहेगा और इसमें और तेजी लाई जाएगी.