News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 April 2022
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा को हरी झंडी दिखाई
भोपाल: रानी कमलापति स्टेशन हबीबगंज से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का शुभारंभ किया सीएम शिवराज सिंह ने शुभारंभ किया. 'राम नाम सुखदाई.. जीवन दो दिन का भजन करो भाई' भजन गाया. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से काशी विश्वनाथ के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तीर्थ यात्रा में भोपाल समेत सागर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, टीकमगढ़ और दमोह के करीब 900 यात्री शामिल है. दो साल बाद हो रही पुन: शुरू मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना.
कोरोना महामारी की वजह से 2 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्य प्रदेश में रानी कमलापति स्टेशन हबीबगंज से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का शुभारंभ किया शुभारंभ किया. गौरतलब है कि प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी यात्रियों के साथ जा रही है. यात्रा में भजन मंडली की व्यवस्था है. सुंदरकांड के पाठ आदि भी होते रहेंगे. ट्रेन को रवाना करने के कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा, तुलसीराम सिलावट, बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, जगदीश देवड़ा, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभुराम चौधरी, विजय शाह, रामपाल सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, कृष्णा गौर, हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आप सब यात्रा के दौरान केवल परमात्मा का ध्यान करें. आपको अद्भुत आनंद की प्राप्ति होगी. प्रेम से दर्शन और यात्रा कीजिए और खूब आनंद से आइए और आने के बाद आपको कुछ काम समाज के लिए करने हैं. आप सभी तीर्थ यात्रा से वापसी के बाद अपने गांव, मोहल्ले में लोगों को पौधरोपण, स्वच्छता और नशा विरोध के लिए जागृत करें.
स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ हरी झंडी दिखाकर तीर्थ दर्शन ट्रेन को रवाना किया. यात्रियों को कालीन बिछाया गया. श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, चाय, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई. वर्ष 2012 में सरकार ने तय किया कि वृद्धों को तीर्थयात्रा कराएंगे. 7.40 लाख बुजुर्गों को यात्रा कराई. सीएम ने मंच पर बुलाकर कुछ तीर्थयात्रियों का सम्मान भी किया. इससे तीर्थयात्री भी अभिभूत और आह्लादित नजर आए.