Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 April 2022

हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव, 23 गिरफ्तार हुए

हनुमान जयंती पथराव दिल्ली

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार हुए. इनमे 2 नाबालिग बच्चे शामिल है. पुलिस ने 14 आरोपियों को जहांगीरपुरी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने अंसार और असलम को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा. अदालत ने 12 को न्यायिक हिरासत में भेजा. पुलिस ने 5 तलवारों सहित 3 पिस्टल भी बरामद किये हैं.

FIR के मुताबिक शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी, शाम 6 बजे जब यह शोभायात्रा सी-ब्लॉक जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार ने जानबूझ कर शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस की और फिर झड़प शुरु हो गई. दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. भगदड़ में 8 पुलिस कर्मियों समेत कुल 9 लोग घायल हुए हैं. 35 वर्षीय मोहम्मद अंसार इस मामले में नामजद आरोपी और हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. जहांगीरपुरी के बी ब्लॉक का रहने वाला है. इससे पहले भी हमले के दो मामलों में उसकी संलिप्तता का पता चला है, जिनमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी. इसके साथ ही आर्म्स एक्ट और जुआ अधिनियम के तहत 5 बार मामला दर्ज किया गया था. असलम को फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है.

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में एक वीडियो सामने आया जिसमें एक शख्स फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली पुलिस की 10 टीमें मामले की जांच कर रही हैं. 16 अप्रैल को धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120बी आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज़ की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम 1. अंसार, 2. मोहम्मद असलम, 3. शहज़ाद, 4. मुख़्तार अली, 5. मोहम्मद अली, 6. आमिर, 7. अक्सार, 8. नूर आलम, 9. ज़ाहिद, 10. ज़ाकिर, 11. अकरम, 12. इम्तियाज़, 13. जहीर, 14.अहीर, 15. सौरभ, 16. सूरज, 17.नीरज, 18.सुकेन, 19.सुरेश, 20.सुजीत सरकार.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus