News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 April 2022
गौतम अदाणी भारत के पहले, दुनिया के 5वे अमीर व्यक्ति
मुंबई: अडानी समूह के गौतम अडानी ने एक और सफलता हासिल की. 59 वर्षीय चेयरमैन गौतम अडानी(Adani Group Chairman) दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति बने. दुनिया के बड़े निवेशक वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ा. फोर्ब्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार आंकड़े जारी हुए. वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. बाज़ार में अडाणी ग्रुप की कंपनिया शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
बिजनेस जगत में गौतम अडानी की बादशाहत जारी. फोर्ब्स बिलिनेयर इंडेक्ट के ताजा लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति 122.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. वहीं वॉरेन के पास 121.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. उनसे आगे बस बिल गेट्स, बर्नोर्ड ऑर्नोल्ट, जेफ बेजोस और एलन मस्क हैं. अमीर टाइकून माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स(130.2 अरब डॉलर) है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार उद्योगपति गौतम अडानी ने 2022 में अपनी संपत्ति में 43 अरब डॉलर का इजाफा किया है, जो कि उनके पोर्टफोलियो में 56.2 फीसदी की वृद्धि है. एक साल में दो गुना से भी ज्यादा संपत्ति बढ़ी. एक साल पहले 24 अप्रैल 2021 को गौतम अडाणी की संपत्ति 56.1 बिलियन डॉलर थी. आब गौतम अडाणी की संपत्ति 122.2 बिलियन डॉलर पहुंच गई है. अडाणी ग्रुप की 7 कंपनिया स्टाक मार्केट में लिस्टेड हैं, जिसमें से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा है.
गौतम अडानी की बढ़ती संपत्ति का श्रेय उनके तीन मल्टीबैगर शेयरों को दिया जा सकता है. इन शेयर्स ने अच्छा रिटर्न दिया है. अदाणी विल्मर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 235% ऊपर कारोबार कर रहा है. अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 2022 में अब तक 100% बढ़ चुका है. वहीं अदानी पावर 1 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली अडानी समूह की छठी कंपनी बन गई है.
अडानी समूह हवाई अड्डों से बंदरगाहों तक और बिजली उत्पादन से वितरण तक कई बिजनेस चलाते हैं. भारत में इनकी छह सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियां हैं, जिनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर शामिल हैं. अबू धाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी(आईएचसी) ने अडानी की तीन पोर्टफोलियो कंपनियों अडानी ग्रीन एनर्जी(एजीईएल), अडानी ट्रांसमिशन(एटीएल) और अडानी एंटरप्राइजेज(एईएल) में 2 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.